राया में 25 बच्चों से भरी मैजिक गड्ढे में गिरी:लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला

मथुरा के थाना राया क्षेत्र के मांट रोड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। आर.के. इंटर कॉलेज की बच्चों से भरी मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को मथुरा रेफर कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार कस्बा राया के नीमगांव रोड पर स्थित आर.के. इंटर कॉलेज की मैजिक गाड़ी छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। गाड़ी में करीब 25 बच्चे सवार थे। जैसे ही गाड़ी मांट रोड पर गांव थना के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। गाड़ी पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन अक्सर लापरवाह रहता है। मैजिक जैसे असुरक्षित वाहनों में बच्चों को ठूस-ठूस कर बैठाया जाता है। इस हादसे ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। परिजनों ने जांचकर कार्यवाही की मांग की हैं।