पुलिस की कार चला रहे पुलिसकर्मी ने महिला के पैर पर चढ़ाया पहिया

मथुरा। छत्ता बाजार में शनिवार रात को कोतवाली पुलिस की कार चला रहे पुलिसकर्मी ने एक महिला के पैर पर कार का पहिया चढ़ा दिया। इसके बाद महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और चप्पल से चालक पुलिसकर्मी की पिटाई करने लगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में करीब 30 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जैसे-तैसे पुलिस कर्मी कार लेकर वहां से निकला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने द्वारिकाधीश मंदिर के पास सबसे पहले एक व्यक्ति को टक्कर मारी। इसके बाद वह जमीन पर गिर गए। मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मी कार को लेकर होलीगेट की तरफ आने लगा। फिर रास्ते में ही एक महिला के पैर पर कार का पहिया चढ़ा दिया। इससे महिला और मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिसकर्मी को पहले थप्पड़ जड़े, इसके बाद चप्पल से पिटाई करने का प्रयास करने लगी। करीब 30 मिनट तक विवाद चलता रहा। मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में कार चला रहा था। उसने दो लोगों को टक्कर मारी है। सीओ आशना चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो मामले की जांच कराई जाएगी।