रक्षाबंधन पर उमा भारती ने श्रीदाऊजी को भेंट की राखी

रक्षाबंधन पर उमा भारती ने श्रीदाऊजी को भेंट की राखी

मथुरा। बलदेव में पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती श्रीदाऊजी महाराज को अपना बड़ा भाई मानती हैं। रक्षाबंधन पर वह बलदेव पहुंचीं और श्रीदाऊजी महाराज को राखी भेंटकर दर्शन किए। हर बार की तरह उमा भारती इस रक्षाबंधन पर भी श्रीदाऊजी मंदिर पहुंची। यहां छोटी बहन का फर्ज निभाते हुए बड़े भाई श्रीदाऊजी को राखी बांधकर दर्शन किए। उमा भारती ने कहा श्री दाऊजी महाराज को बड़ा भाई मनाती हूं। इसलिए भैया दौज व रक्षा बंधन पर दाऊजी के दर्शन-पूजन कर छोटी बहन का फर्ज निभाती हैं। उमा भारती को सेवायत पूरन चंद्र पांडेय व मुरारी लाल पाण्डेय ने गर्भ गृह में श्री दाऊजी की पूजा अर्चना कराई। बैकुंठनाथ गोस्वामी, बलराम पांडेय, महेश कांत पांडेय ने उमा भारती का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान भाजपा नेता मेरूकांत पांडेय, गोपाल राम, ब्रजेश पांडेय, हरीश पांडेय, छैल बिहारी पांडेय, कन्हैया पांडेय, गोकुलेश पांडेय आदि मौजूद रहे।