1.51 लाख की आखिरी कुश्ती में भारत केसरी हरिकेश पहलवान विजयी

1.51 लाख की आखिरी कुश्ती में भारत केसरी हरिकेश पहलवान विजयी

मथुरा। बलदेव छठ के उपलक्ष्य में बलदेव के गांव अवैरनी में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। हजारों कुश्ती प्रेमियों ने कुश्ती दंगल का आनंद लिया। शुभारंभ लेखराज चौधरी प्रधान, अजीत पहलवान, बंटी पहलवान, सोनू सिकरवार, नीरज चौधरी, संदीप सिकरवार ने फीता काट कर किया।आयोजक अजीत पहलवान व ब्रज केसरी बंटी उर्फ फाला पहलवान ने कहा कि अवैरनी गांव की परंपरा बनाए रखने के लिए यह आयोजन हुआ है। दंगल होशियार सिंह प्रधान व लेखराज सिंह प्रधान के नेतृत्व में हुआ। विधायक पूरन प्रकाश, लेखराज सिंह प्रधान, भाकियू अराजनैतिक मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा कि दंगल ब्रज की आन, बान और शान व ब्रज की पहचान है। आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरिकेश पहलवान व सागर पहलवान दिल्ली के मध्य एक लाख इक्यावन हजार की हुई, जिसमें हरिकेश पहलवान विजयी हुए। एक लाख की कुश्ती में पागल बाबा लाढ़ी पहलवान ने मनीष बनारस को, जम्मू कश्मीर के जावेद गनी ने विपिन पंजाब को, नेपाल के मेवा थापा ने रोनी हरियाणा को हराया। वहीं दूसरी आखिरी कुश्ती में अंकित पहलवान कारब ने पाप सिंह हरियाणा को, शंकर पहलवान अनोड़ा ने शेरू दिल्ली को, हरिओम पहलवान तिरवाया ने शक्ति पहलवान दिल्ली को हराया। अन्य विजेताओं में हेमू पहलवान, शिवा पहलवान, श्यामबीर पहलवान, बिट्टू, पॉप सिंह, जनक पहलवान, नरेंद्र पहलवान,धर्मेंद्र, राघव पहलवान, नित्या पहलवान, राघव पहलवान, कान्हा, योगेन्द्र, प्रमोद पहलवान, सचिन पहलवान, कलुआ पहलवान, हेमू पहलवान विजेता रहे। रेफरी तेजबहादुर, सूरज पहलवान थे।