एसएसपी से वार्ता के बाद समाप्त हुई वकीलों की हड़ताल

एसएसपी से वार्ता के बाद समाप्त हुई वकीलों की हड़ताल
एसएसपी से वार्ता के बाद समाप्त हुई वकीलों की हड़ताल

मथुरा। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली और अधिवक्ताओं पर होने वाले पुलिसिया अत्याचार को लेकर वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन बृहस्पतिवार शाम को समाप्त हो गई। शुक्रवार से अधिवक्ता कार्य करेंगे। एसएसपी से चार सूत्री ज्ञापन पर सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई। बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि मंगलवार से अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। हड़ताल के कारण पुलिस प्रशासन के साथ वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बृहस्पतिवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार और सचिव शिव कुमार लवानियां को वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान बार ने एसएसपी को चार सूत्री ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अधिवक्ताओं के खिलाफ लंबित मुकदमों की विवेचना में निष्पक्ष जांच कराने, महिला थाने में अधिवक्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने, काउंसलिंग के बाद पीड़ित की एफआईआर दर्ज करने, अधिवक्ताओं के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला होने पर बार को विश्वास में लेकर एफआईआर दर्ज करने तथा थाना एवं चौकी में अधिवक्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने संबंधित मांगें शामिल थीं। एसएसपी ने बार एसोसिएशन की सभी मांगों को मान लिया। इसके बाद शाम को बार एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष और सचिव ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की। बार सचिव ने बताया कि शुक्रवार से सभी अधिवक्ता कार्य करेंगे।