गोवर्धन में आमने-सामने आए यूपी और राजस्थान के किसान

गोवर्धन में आमने-सामने आए यूपी और राजस्थान के किसान

मथुरा। गोवर्धन में तहसील क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कौंथरा में बारिश के पानी की निकासी विवाद का कारण बन गई है। जलभराव की समस्या को लेकर यूपी और राजस्थान के ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं। हालात बिगड़ने पर दोनों राज्यों का प्रशासन मौके पर पहुंचा। वार्ता के बाद गोवर्धन एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने तीन बंद पुलिया खुलवाकर स्थिति को काबू में कराया। हालांकि पुरानी पुलिया को लेकर विवाद अभी भी कायम है। राजस्थान के खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने कौंथरा गांव से निकलने वाले बारिश के पानी को रोकते हुए पुलिया बंद कर दी। इससे नाराज यूपी के ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने टीम भेजकर पानी की निकासी शुरू कराई तो राजस्थान के ग्रामीण विरोध में उतर आए। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान के डीग के एसडीएम देवी सिंह, गोवर्धन एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी, सीओ अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच लंबी वार्ता चली। इसी दौरान राजस्थान के ग्रामीणों ने तीन और पुलिया बंद कर दीं, जिन्हें एसडीएम ने जेसीबी की मदद से तुरंत खुलवा दिया। एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा पुलिया बंद करने का प्रयास किया गया तो दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस तैनात है। प्रजाक्ता त्रिपाठी, एसडीएम गोवर्धन ने कहा, राजस्थान के ग्रामीणों ने जल निकासी पर विवाद कर दिया था। एक पुलिया को खोलने पर वार्ता चल रही है। यदि दोबारा पुलिया बंद की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।