मथुरा में एक बार फिर देह व्यापार पर बड़ी छापा मार कार्यवाही , 11 युवतिया सहित दो पुरुष गिरफ्तार

मथुरा। महानगर में गुरुवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में होटल और गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना मिलने पर छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने 11 युवती और दो पुरुष गिरफ्तार किए हैं। सी ओ सिटी आसना चौधरी के मुताबिक गेस्ट हाउस मालिक दीपक खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई दीपक गेस्ट हाउस और देव पैलेस होटल पर की गई है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों स्थानों से देह व्यापार में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की है। दीपक गेस्ट हाउस से पांच और देव पैलेस होटल से 6 युवतियां पुलिस ने हिरासत में ली है। एक माह के अंतराल में देह व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की है दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कोतवाली क्षेत्र में दीपक गेस्ट हाउस और हाईवे थाना में भरतपुर रोड पर देव पैलेस होटल पर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गयी है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कार्यवाही की जा रही थी। सी ओ सिटी आसना चौधरी का कहना है कि देव पैलेस होटल के मालिक की भी तलाश की जा रही है।