जबरदस्ती जेसीबी द्वारा मिट्टी डालकर रास्ते का पानी रोकने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

जबरदस्ती जेसीबी द्वारा मिट्टी डालकर रास्ते का पानी रोकने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

आज की ब्रेकिंग न्यूज गोवर्धन के गाँव सकरवा में श्री गंगाराम जोशी महा विद्यालय वा खेतों वा समशान 

जाटब मोहल्ला को जाने बाले रास्ते पर हरदेव जोशी पुत्र चिम्मन वा कुछ अन्य दबंग लोगों ने जेसीबी से रास्ते पर मिट्टी डालकर पानी रोका जा रहा है जिसके कारण श्री गंगा राम जोशी विद्यालय पूरी तरह से गिरने की पूरी संभावना ना है जिसके विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई मारी जा रही है और पास में गरीब की कई गाय चारा ना मिलने वा पानी ज्यादा होने के कारण डूब कर मर गई है गरीब का कहना है की हरदेव जोशी व कुछ अन्य दबंग लोगों के सात मिलकर मेरी कहीं गाय को पानी डुबो कर मार दिया है गरीब व गांव के लोगों मिलकर बिरोध किया तो कुछ दबंग लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडा व जेसीबी लेकर आ गए और गंधी गंधी गाली देने लगा मट्टी लगाकर आम रास्ता रोका या रहा हैं जिसके कारण पानी गांव के मकानों व विद्यालय के अन्दर पानी घुस गया मकानों व विद्यालय की पूरी तरह से गिरने की सम्भावना है जिसकी शिकायत स्कूल के संचालक व गांव के लोगों ने सासन प्रशासन से भी की है लेकिन कोई कार्य बाई नही हुई है सभी गांव के लोगों का कहना है पानी का रास्ता जेसीबी के द्वारा मिट्टी डालकर ना रोका जाए ये कानून के बिरूद्ध है ऐसे दबंगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए *