सौंख में 4 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी

सौंख में 4 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी

मथुरा। सौंख में चोरों ने रात 4 दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपये का सामान व नगदी पार कर दी। पुलिस जांच में जुट गई है। थाना मगोर्रा क्षेत्र के जाजन पट्टी चौराहा स्थित दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। चोर मगोर्रा निवासी सोनवीर की दुकान से 5 हजार रुपये सहित गुटखा, बीड़ी, सिगरेट के पैकेट ले गए। नगला झींगा निवासी गोविंद सिंह की दुकान से करीब 20 हजार रुपये के बीड़ी, सिगरेट, पान मसाले सहित खाद्य सामग्री ले गए। वहीं मगोर्रा निवासी दिनेश सिंह की दुकान से पान मसाले सहित अन्य सामान और रसूलपुर निवासी हेतराम की पंचर की दुकान से पांच हजार रुपये के ट्यूब और टायरों सहित औजार चोरी कर ले गए। दुकानदारों ने थाने में तहरीर दी है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।