बीच सड़क पर हिंदू प्रेमिका को ई-रिक्शा में जबरन बैठा रहा मुस्लिम प्रेमी, तभी जमा हो गई लोगों की भीड़

बीच सड़क पर हिंदू प्रेमिका को ई-रिक्शा में जबरन बैठा रहा मुस्लिम प्रेमी, तभी जमा हो गई लोगों की भीड़

मथुरा। शादीशुदा प्रेमिका को जबरन ई-रिक्शा में बैठाना प्रेमी युवक को महंगा पड़ गया। प्रेमिका के हंगामा करने पर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को बुलाकर दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया। थाने में हिंदू युवती ने मुस्लिम प्रेमी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने प्रेमी युवक पर शांति भंग की कार्रवाई की है। सदर थाना की रहने वाली एक युवती का कई वर्ष से धौलीप्याऊ के रहने वाले जीशान से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी होने के बाद भी युवती का प्रेमी से बातचीत करना बंद नहीं हुआ। रविवार रात साढ़े आठ बजे युवती डैंपियर नगर से घर की ओर पैदल जा रही थी। प्रेमी को पता चलने पर वह ई-रिक्शा करके युवती के पास आ गया। गौरव गेस्ट हाउस के पास प्रेमी ने प्रेमिका को ई-रिक्शे में जबरन बैठाने का प्रयास किया। प्रेमिका ने विरोध किया तो दोनों में कहासुनी होने लगी। धक्का मुक्की और खींचातानी देख वहां मौजूद लोग रुक गए और युवक को पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को बुलाकर दोनों उनके सिपुर्द कर दिया। पुलिस दोनों को थाने ले आई। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि महिला ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है। वह अब युवक से मिलना नहीं चाहती। रविवार रात युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और जबरन अपने साथ ले जाने लगा था। इस पर विरोध कर दिया था। आसपास के लोगों ने हंगामा देख पुलिस को सूचना दे दी। कोतवाल ने बताया कि महिला ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। इससे बाद आरोपित युवक के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।