राधाकुंड पर मणिपुर की गोपियों ने रचाया महारास

राधाकुंड पर मणिपुर की गोपियों ने रचाया महारास

मथुरा। राधाकुंड में कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठी हूं, प्रेम की भिक्षा झोली में डाल दे। भूल गई रे घर की डगरिया, तन, मन, जीवन सब तुझे अर्पण सांवरिया। इन सुमधुर स्वर लहरियों के बीच मणिपुर की गोपियों के महारास की प्रस्तुति को देख ब्रजवासी भावभिवोर हो गये। मणिपुर के एरावत महाराज के नेतृत्व में राधाकुंड के राधा गोविंद मंदिर प्रांगण में मणिपुर की महिलाएं गोपी स्वरूप में सजकर बालकृष्ण संग महारास रचाया रही हैं। इस दौरान बंशी की धुन और पायल की झंकार से मंदिर प्रांगण झंकृत हो रहा है। महारास जीव का ब्रह्म से मिलन का अहसास कराता नजर आ रहा है। मणिपुर की गोपियों के महारास को देख हर किसी के कदम थिरकने लगे। इस दौरान उमाशंकर शर्मा, व्रोनरान सिंह, शांता सिह, स्वरूप शर्मा, वसंत सिंह, सनातोंवी देवी, नोनी देवी, संजय अग्रवाल, जीवन माला देवी, खेदामनी देवी, याइम्ही देवी आदि मौजूद रहे