गोवर्धन रोड की सफाई व्यवस्था पर नगर आयुक्त सख्त:पांच अनुपस्थित कर्मचारियों और गंदगी के ढेर पर जारी किए कार्रवाई के निर्देश

मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का अभियान लगातार जारी है। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने गोवर्धन चौराहे से श्रीजी बाबा स्कूल, बाकलपुर होते हुए सतोहा तक संपूर्ण गोवर्धन रोड की सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 16, बाकलपुर में तैनात सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इसमें पांच सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 48, सतोहा-असगरपुर के मुख्य मार्गों का भी निरीक्षण किया। यहां सड़क के दोनों ओर फैले कूड़े के ढेर देखकर वे नाराज हुए। उन्होंने वार्ड सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों सहित उनसे जुड़ी समस्त गलियों की सफाई व्यवस्था नियमित और प्रभावी होनी चाहिए। कहीं भी गंदगी या कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग, सफाई निरीक्षक राज बहादुर और नेचर ग्रीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिलाष सांगवान भी मौजूद रहे। नगर निगम की इस कार्यप्रणाली से उम्मीद है कि शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा।