IPS आसना चौधरी बनी मथुरा की नई CO सिटी, छाता मांट में भी नए सीओ की तैनाती

IPS आसना चौधरी बनी मथुरा की नई CO सिटी, छाता मांट में भी नए सीओ की तैनाती

मथुरा । सीओ सिटी सहित जनपद में चार पुलिस उपाधीक्षकों के कार्य में फेरबदल किया गया है। आईपीएस अधिकारी सुश्री आसना चौधरी को CO सिटी के चार्ज के साथ-साथ पुलिस लाइंस का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा अब तक CO सिटी के पद पर तैनात भूषण वर्मा को सीओ छाता और छाता के पद पर तैनात आशीष शर्मा को सीओ मांट बनाया गया है । वहीं सीओ गुंजन सिंह को मांट सर्किल से हटाकर क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम और महिला थाना का कार्यभार सोपा गया है।