डॉक्टर की लापरवाही से महिला की किडनी खराब होने का आरोप, फोटोन हॉस्पिटल का मामला

डॉक्टर की लापरवाही से महिला की किडनी खराब होने का आरोप, फोटोन हॉस्पिटल का मामला

जिला रिपोर्टर- शाने आलम हिंदुस्तान न्यूज़ 24

"सोशल मीडिया पर तहरीर की कॉपी वायरल कार्रवाई की मांग"

मुरादाबाद, भगतपुर थाना इलाके के गांव चांदपुर निवासी इरशाद अली ने मुरादाबाद के रामपुर दोराहा स्थित फोटोन हॉस्पिटल के डॉक्टरो पर इलाज में लापरवाही बरतने के चलते बहन अर्शी की दोनों किडनी फेल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इरशाद अली के अनुसार वह अपनी बहन अर्शी को इलाज के लिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल भोजपुर में डॉ रुकसाना के यहां लेकर गए थे। उनका कहना कि इस दौरान डॉ रुकसाना बेहतर इलाज का झांसा देकर अपने भाई के फोटोन हॉस्पिटल ले गई। जहां पर डाक्टरों ने 26 जुलाई को उनकी बहन अर्शी का प्रसव के लिए ऑपरेशन किया। आरोप है इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में डॉक्टरो ने मरीज को डॉ एस.एन. हसन नेफरान हॉस्पिटल लाजपत नगर के लिए रेफर कर दिया। कहा कि मरीज की दोनों किडनी फेल हो गई हैं, इन्हें डायलिसिस की जरूरत है। पीड़ित इरशाद अली के मुताबिक उनकी बहन अर्शी ठीक थी, और किडनी संबंधित कोई बीमारी नहीं थी। मेडिकल रिपोर्ट भी उन्होंने सामान्य बताई है। पीड़ित परिवार ने फोटोन हॉस्पिटल के डॉक्टरो पर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।