मांट में वोट चोरी के विरोध में मशाल जुलूस निकाला

मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए मांट विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को वोट चोरी और चुनावी धांधली के विरोध में एक विशाल मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस जेएसएम स्कूल से मांट थाने तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, किसान, युवा और स्थानीय नागरिक मशालें लेकर सड़कों पर उतरे। पूरे रास्ते में वोट की चोरी बंद करो, लोकतंत्र बचाओ और तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे गूंजते रहे। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि, डॉ. आशुतोष भारद्वाज, रूप लवानिया, कुबेर दत्त आदि लोग मौजूद रहे।