तालाब में मिली लाश, जुट गई लोगों की भीड़, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस

मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में अमीरपुर गांव की पोखर में बुधवार सुबह सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर भीड़भाड़ एकत्रित हो गई। चौकीदार अमीरपुर हबीब खान ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।गांव अमीरपुर के तालाब में अज्ञात शव मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ पहुंच गई। शव को ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने बाहर निकाला। स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने जांच पड़ताल की।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ संजीव राय ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे अज्ञात शव तालाब में मिलने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।