वृंदावन - श्री हरिदास जी आविर्भाव महोत्सव : रत्नों से हुआ स्वामी हरिदास जी का अभिषेक, केली माल के सूरत समर रस ग्रंथ का हुआ विमोचन*

*श्री हरिदास जी आविर्भाव महोत्सव : रत्नों से हुआ स्वामी हरिदास जी का अभिषेक, केली माल के सूरत समर रस ग्रंथ का हुआ विमोचन*
वृंदावन, संगीत शिरोमणि परम संत स्वामी श्री हरिदास जी महाराज के 545वे आविर्भाव महोत्सव के छटवें दिन प्रातः बेला में श्री हरिदास जी महाराज का कीमती रत्नों से महाभिषेक किया गया। इस दौरान निरंतर संकीर्तन के द्वारा भक्तों ने स्वामी जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसी क्रम में स्वामी हरिदास जी के द्वारा रचित केली माल ग्रंथ को अपने भावों में प्रकाशित करने वाले स्वामी श्री हरिदासीय संप्रदाय के आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज के सानिध्य में चीनी एवं गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बड़े दिनेश जी के द्वारा सूरत समर रस ग्रंथ का विमोचन किया गया।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि महाराज श्री के द्वारा अब तक बहुत से ग्रंथ लिखे जा चुके हैं। स्वामी हरिदास जी की वाणी को इन ग्रंथो के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इन ग्रंथो में रस का भंडार है।
भगवान से यही प्रार्थना है की महाराज जी लगातार ऐसे ही ग्रंथो को लिखते रहे और भक्तों पर कृपा करते रहें।
इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बड़े दिनेश जी ने कहा कि श्री हरिदास जी का 545 वां आविर्भाव महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। निश्चित रूप से भगवान राधा कृष्ण की कृपा के साथ ही इतने ग्रंथो का लेखन महाराज जी के द्वारा किया जा रहा है। यह ग्रंथ आने वाली पीढियां के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
महंत मोहनी बिहारी शरण महाराज ने बताया कि स्वामी जी हरिदास जी महाराज का अविर्भाव महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज विद्वत संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
जिसमें ब्रज के सभी संतो ने अपनी अपनी वाणी के द्वारा स्वामी हरिदास जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।