कंपनी में गिरवीं रखे आभूषणों में फेरबदल करने वाला पकड़ा

कंपनी में गिरवीं रखे आभूषणों में फेरबदल करने वाला पकड़ा

मथुरा। मुथूट फिनकार्प लि. कंपनी में ग्राहकों के गिरवीं रखे आभूषणों में फेरबदल करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कंपनी से ही बृहस्पतिवार शाम को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, विकास बाजार स्थित मुथुट फिनकार्प, लि. अपर्णा टावर शाखा में एक ग्राहक ने आभूषण गिरवीं रखे थे। कुछ दिन बाद वह अपने आभूषण लेने आया तो कंपनी के कर्मचारियों ने उसे नकली आभूषण थमा दिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारी से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इसकी जांच की तो पता लगा कि कंपनी के ही प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह ने फेरबदल करके नकली आभूषण थमा दिए हैं। सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।