महिला दरोगा की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा

महिला दरोगा की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा

मथुरा । नंदगांव में शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे को लेकर परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। भीड़ ने पुलिस चौकी के सामने कामां रोड पर जाम लगाकर कोकिलावन चौकी इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर कुंजन चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की। परिजन का आरोप है कि 8 अगस्त की शाम करीब 7 बजे बाबूलाल खेत से घर लौट रहे थे, तभी बरसाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। आरोप है कि कार खुद कुंजन चौधरी चला रही थीं। टक्कर के बाद वाहन भी अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि हादसे के समय महिला दरोगा ने शराब पी रखी थी। गंभीर हालत में बाबूलाल को फरीदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने घटना को दबाने के लिए अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और परिजन पुलिस चौकी पहुंचे और कोसी कामां रोड पर एंबुलेंस खड़ी कर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। चौकी के सामने तीन घंटे तक नारेबाजी और प्रदर्शन होता रहा। परिजन एफआईआर में चालक का नाम जोड़ने और महिला दरोगा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। स्थिति बिगड़ते देख बरसाना इंस्पेक्टर विनोद बाबू मिश्रा और कोसी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निर्वाल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजन से वार्ता कर अज्ञात चालक की जगह सब इंस्पेक्टर कुंजन चौधरी का नाम एफआईआर में जोड़ने की कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद परिजन जाम खोलने को राजी हुए। इधर, जब सब इंस्पेक्टर से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद जा रहा था। अनिल सिंह, सीओ गोवर्धन ने कहा, तीन दिन पहले हादसा हुआ था। उस समय पीड़ित परिजन ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन हादसे में घायल की मृत्यु होने के बाद परिजन ने महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ तहरीर दी है और उन्हें शामिल कर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।