भाजपा एमएलए और रालोद एमएलसी में अब शिलापट्टिका को लेकर छिड़ा वॉर

भाजपा एमएलए और रालोद एमएलसी में अब शिलापट्टिका को लेकर छिड़ा वॉर

मथुरा। कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण द्वारा रालोद को लेकर दिए गए बयान की चिंगारी अभी ठंडी नहीं हुई है। इसी बीच मांट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी और विधान परिषद सदस्य योगेश नौहवार में शिलापट्टिका वॉर छिड़ गया है। विधायक राजेश चौधरी ने सीएम योगी से मुलाकात कर एमएलसी द्वारा उनके क्षेत्र में पुराने कार्यों पर अपने नाम की शिलापट्टिका लगाने का आरोप लगाया है। विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि उनके क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर लोक निर्माण विभाग ने शिलान्यास व लोकार्पण की शिलापट्टिकाएं लगा रखी हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते इन पटि्टकाओं पर उनका ही नाम लिखा है। सीएम से की गई लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि रालोद एमएलसी योगेश नौहवार इन कार्यों पर अपने नाम की शिलापट्टिका अलग से निजी व्यक्ति द्वारा लगवा रहे हैं। मांट क्षेत्र में कई जगहों पर ऐसा किया गया है। उन्होंने एमएलसी के नाम की शिलापट्टिकाओं को अवैध बताते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। सीएम से शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग ने भी इसका संज्ञान लिया है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता आगरा सर्किल को पत्र भेजा है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि कोई अवैध शिलापट्टिका मार्ग पर न लगाई जाए। इस मामले को लेकर भाजपा और रालोद के बीच एक और विवाद छिड़ गया है।