महावन ।के बारिश से योगमाया किले की दीवार गिरी

मथुरा। महावन तहसील क्षेत्र में रमणरेती-चिंताहरण मार्ग पर बुधवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे वर्षा के कारण 84 खंभा मंदिर के पास टीले पर बने किले की दीवार गिर गई। सड़क के सहारे गिरी दीवार से राहगीरों में अफरातफरी मच गई। महावन निवासी पप्पन पांडे ने बताया टीले पर बना किला लगभग 2000 वर्ष पुराना है। किंवदंती के अनुसार यह किला योग माया द्वारा बनवाया गया था। इसी से इसका नाम योग माया किला पड़ा है। वर्तमान में यह किला पुरातत्व विभाग के अधीन है। बारिश के दौरान दोपहर बाद टीले की मिट्टी अचानक खिसकने लगी। इससे टीले के ऊपर बनी किले की दीवार गिर गयी।