कोसीकलां में धीरेंद्र कृष्ण ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के लिए मांगा सहयोग

मथुरा। कोसीकलां में अखिल भारतीय सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं सामाजिक चेतना के प्रसार के उद्देश्य से बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राजमार्ग पर स्थित ब्रजभूषण मंदिर के महंत माधवदास मौनी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बागेश्वर धाम द्वारा 7 से 16 नवंबर तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आयोजित की जा रही है। यह पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक लगभग 145 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस मौके पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मौनी महाराज को पदयात्रा की रूपरेखा, अनुशासन, धार्मिक मर्यादा एवं आयोजन की पूरी जानकारी दी। मौनी महाराज ने इस पुण्य प्रयास को सफल बनाने के लिए अपना आशीर्वचन एवं सहयोग देने की पूर्ण सहमति जताई प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरीलक्ष्मीनारायण ने मौनी बाबा के साथ मिलकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद शास्त्री ने बरसाना में पद्मश्री रमेश बाबा से मुलाकात की।