तेज रफ्तार पिकअप वैन से 5 की मौत

तेज रफ्तार पिकअप वैन से 5 की मौत

 भागलपुर शाहकुण्ड में तेज रफ्तार पिकअप वैन भंगा बाध बैहियार में पलटी पांच युवक की मौत अनियंत्रित पिकअप वैन बैहियार में गिर गई इस दुर्घटना में इस पर सवार पांच युवक की मौके पर मौत हो गई गाड़ी पर आठ सवार थे शाहकुंड सुल्तानगंज सड़क पर मृत्यु के महातो स्थान भंगा बाध के समीप रविवार रात्रि 11:30 बजे हुआ सभी युवक गंगा स्नान करने के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे वहां से जल भरकर गोरख नाथ मंदिर में पूजा करने वाले थे मरने वालों की पहचान शाहकुंड के पुरानी खेरही बाजार निवासी संतोष कुमार 18 वर्ष मनोज कुमार 24 विक्रम कुमार 23 और कस्बा खैरही के अंकुश कुमार 18 राकेश कुमार उर्फ मुन्ना 18 वर्ष शामिल है इस घटना की जानकारी मिलने पर शाकुंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी को एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची डॉक्टर ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने जेसीबी से पिकअप को खेतों से निकलने का प्रयास कर रही थी स्थानीय गोताखोर को भी बुलाया गया हादसे की खबर मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे 

 ग्रामीणों का गुस्सा होता और बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और कहां की जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा उचित कार्रवाई नहीं होगा तब तक जाम नहीं टूटेगा और आपको बता दे की बिजली विभाग के लापरवाही से उन दिनों की घटना होती है और बेलथु मुख्य मार्ग के नजदीक खेत के पास तार नीचे झूल रहा था इसी से वह घटना घटी वहा और पिकअप अनियंत्रित होकर बाल बाल बचे बिजली के तार झूंल रहे तार से टकराकर खेत में गिर गई जिसे मौके पर 5 की मृत्यु हो गई भागलपुर के एसडीएम ने आकर मामले को शांत कराया और जाम को आश्वासन देकर जाम को तोड़वाया मृतक को उचित मुआवजा दिया जाएगा और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज दिया गया परिवारोका रो रो कर बुरा हाल है आपको बता दे की ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी पर गुस्सा फूट रहा है मौके पर डीएसपी नवनीत कुमार मौजूद थे