बरसाना में दुकानदार की लूट के बाद हत्या,पांच लोगों की पुलिस को मिली लाेकेशन

बरसाना में दुकानदार की लूट के बाद हत्या,पांच लोगों की पुलिस को मिली लाेकेशन

मथुरा। बरसाना में परचून दुकानदार की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस के शक की सुई परिचितों के इर्दगिर्द घूम रही है। क्योंकि जिस कुआं में शव फेंका गया है, वहां कोई आता-जाता नहीं है। व्यापारी की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली थी। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं। वारदात से पहले व्यापारी के पीछे सात मिनट के अंतराल में दो बाइक गुजरी थीं, जिन पर तीन लोग सवार थे। घटनास्थल के पास पुलिस को पांच लोगों की लोकेशन मिली है। इनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हैं। पुलिस सूत्र ने बताया कि आठ माह महादेव शर्मा ने दुकान के पास मिट्टी का भरत कराया था। इस दौरान गांव कमई निवासी कुछ लोगों ने मिट्टी के ट्रैक्टर पकड़वा दिए थे। इसके बाद महादेव ने भी उन लोगों के मिट्टी के ट्रैक्टर पकड़वा दिए थे। इसको लेकर विवाद भी हुआ था। मिट्टी खनन करने वाले दो लोगों ने दुकानदार को देख लेने की धमकी भी दी थी। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए मिट्टी खनन करने वाले तीन लोग भी शामिल हैं। मृतक महादेव शर्मा पांच भाई थे। भाइयों में वह सबसे छोटे थे। महादेव का एक पुत्र नितेश 14 वर्ष का है। वहीं महादेव की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मीरा देवी व मां गंगा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।