जगदीशपुर टिकानी में डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया व्यापारी कक्ष का उद्घाटन, बोले— “जल्द बनेगा बड़ा माल गोदाम केंद्र

जगदीशपुर टिकानी में डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया व्यापारी कक्ष का उद्घाटन, बोले— “जल्द बनेगा बड़ा माल गोदाम केंद्र

जगदीशपुर टिकानी में डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया व्यापारी कक्ष का उद्घाटन, बोले— “जल्द बनेगा बड़ा माल गोदाम केंद्र

रिपोर्ट --शंभु कुमार गोस्वामी भागलपुर 

भागलपुर जिले के जगदीशपुर टिकानी माल गोदाम परिसर में आज व्यापारी कक्ष (ट्रेडर्स हॉल) का भव्य उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने रिबन काटकर व्यापारी कक्ष का शुभारंभ किया और रेलवे से जुड़े अधिकारियों, स्थानीय व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद डीआरएम मनीष गुप्ता ने जगदीशपुर टिकानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की संरचना, यात्री सुविधाओं और मालगोदाम से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
डीआरएम ने बताया कि टिकानी माल गोदाम को एक बड़े व आधुनिक माल केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस गोदाम में व्यापारियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे भंडारण, लोडिंग-अनलोडिंग, और सुरक्षा प्रबंध उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि स्टेशन पर प्रमुख गाड़ियों के ठहराव के लिए भी मंडल स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने आसपास के गांवों के लोगों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों से स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
इस मौके पर रेलवे अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने डीआरएम का स्वागत किया और रेलवे की इस पहल की सराहना की।