विक्रमशिला सेतु से गंगा नदी में कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश
भागलपुर - शंकर कुमार यादव
विक्रमशिला सेतु से गंगा नदी में कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश
बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित एक लॉज में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने रविवार को विक्रमशिला सेतु से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की
बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित एक लॉज में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने रविवार को विक्रमशिला सेतु से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि बरारी घाट के पास मौजूद गोताखोर व पुलिस ने तत्परता दिखते हुए नदी से उसे सुरक्षित बाहर निकाला. आत्मघाती कदम उठाने वाली छात्रा रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के नारायणपुर के चांदनी चौक मोहल्ले के रंजीत यादव की पुत्री मौसम कुमारी है. घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने छात्रा से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह मेडिकल की तैयारी करती है, परीक्षा में वह एक नंबर से चूक गयी. इसलिए आत्महत्या करने पहुंच गयी. पुलिस द्वारा मामले की सूचना लड़की के परिजनों को दी गयी. सूचना पर थाना पहुंचे परिजनों ने आवश्यक खाना पूरी कर छात्रा को लेकर भवानीपुर गांव की ओर रवाना हो गये. बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने मामले में आवश्यक कार्रवाई की है. पलक झापकते गोताखोर नाव लेकर छात्रा के पास पहुंच गये प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा दो बजे सेतु पर आयी थी. बरारी घाट के ऊपर रेलिंग पर खड़ी होकर वह काफी देर तक सोच रही थी और नदी की ओर देख रही थी. अक्सर सेतु की रेलिंग पर युवा वर्ग इकट्ठा होते हैं और सेल्फी लेते है. इस कारण पुलिस या स्थानीय लोग रोकते टोकते भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले एक बार लड़की रेलिंग के ऊपर चढ़ गयी और तुरंत उतर गयी, लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक वह फिर से चढ़कर नदी में कूद गयी. छात्रा के नदी में कूदते ही घाट पर मौजूद गोताखोरों उसे बचा लिया.