कारोबारी ने दोगुने मुनाफे के झांसे में आकर गंवाए 25 लाख रुपये

कारोबारी ने दोगुने मुनाफे के झांसे में आकर गंवाए 25 लाख रुपये

मथुरा। हैलो…मैं शेयर बाजार में इन्फोसिस कंपनी का कार्य देखता हूं…क्या आप भी निवेश करके दोगुना मुनाफा कमाना चाहते हैं? हां में जवाब मिलने पर कारोबारी का डीमेट खाता खुलवाया और 25 लाख रुपये निवेश करा दिए। एक सप्ताह बाद खाता चेक कि तो पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने करीब 13 लाख रुपये होल्ड करा दिए हैं और जांच में जुटी है। हाईवे थाना क्षेत्र के आनंद लोक निवासी संदीप शर्मा मेटल कारोबारी हैं। मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में उनका कारोबार फैला हुआ है। उन्होंने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि छह नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम दीपक मल्होत्रा बताया। बताया कि वह शेयर बाजार में इन्फोसिस कंपनी का कार्य देखता है। जबकि उसकी बेटी प्रिया मल्होत्रा शेयर बाजार में खरीद-फरोख्त और डीमेट खाता जारी करती है। वह डीमेट खाता खुलवाने के लिए राजी हो गए। फोनकर्ता ने उन्हें प्रिया का नंबर दे दिया। कारोबारी ने प्रिया से संपर्क किया। खाता खुलने के बाद प्रिया निवेश करने के लिए दबाव बनाने लगी। उसकी बातों में आकर संदीप ने डीमेट खाते में एक बार में ही 25 लाख रुपये निवेश कर दिए। प्रिया ने उन्हें एक सप्ताह में रकम दोगुना होने का आश्वासन दिया। एक सप्ताह बाद उन्होंने खाता चेक किया तो वह नहीं खुला। प्रिया से संपर्क किया तो फोन बंद आया। दीपक से भी संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद संदीप ने साइबर पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई। एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी क्राइम ने यह भी बताया कि साइबर ठगों ने मुंबई, पंजाब, हरियाणा के अलावा देश के विभिन्न राज्यों की बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की है। विभिन्न बैंक प्रबंधकों से संपर्क करके करीब 13 लाख रुपये होल्ड कराए हैं। ठगों ने यह रकम टुकड़ों में ट्रांसफर की है। जल्दी सारी रकम वापस कराई जाएगी।