पुलिस ने महिला का शव चिता से उठा कर शव पोस्टमार्टम को भेजा

पुलिस ने महिला का शव चिता से उठा कर शव पोस्टमार्टम को भेजा

मथुरा। राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मदैम में डिलेवरी के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मदैम निवासी सुल्तान का विवाह तीन साल पहले ग्राम नखलई थाना अवागढ़ एटा निवासी नगीना (28) से हुआ था । दो दिन पूर्व डिलेवरी के दौरान नगीना की तबीयत खराब हो गई। परिजन उपचार के लिए नगीना को आगरा ले गए, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को गांव ले आए और अंतिम संस्कार करने लगे। जिसकी सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस और मायके में परिजन को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ महावन संजीव कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण इन्फेक्शन आया है। मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।