एक माह से बंद है आधार बनाने और अपडेशन का काम
मथुरा। रिफाइनरी नगर पोस्ट ऑफिस में पिछले लगभग एक महीने से आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का कार्य बंद है। इससे स्थानीय लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक एपी मशीन हेड पोस्ट ऑफिस मथुरा भेजी गई है, जो अभी तक वापस नहीं आई है। इसी वजह से आधार का काम नहीं हो पा रहा है। यहां आधार सेवा के लिए अलग से कोई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं है, जिससे काम और देरी से होता है या रुक जाता है। जनता को होने वाली परेशानियां आधार कार्ड न बनने से सरकारी योजनाओं, बैंकिंग, स्कूल एडमिशन सहित अनेक आवश्यक कार्यों में दिक्कत आ रही है। कई लोग रोज केंद्र पर जाकर निराश लौट रहे हैं। आसपास के अन्य डाकघर या बैंक केंद्रों पर भी सीमित संख्या में ही आधार बनाए जा रहे हैं, जिससे जनता की परेशानी और बढ़ जाती है। गोविंद सिंह निवासी पंचवटी, सुभाष निवासी दाऊजी बिहार,काजल निवासी कदम बिहार,केशवदेव निवासी नरसीपुरम ने कहा है कि रिफाइनरी नगर डाकघर में आधार बनाने की मशीन को जल्द से जल्द ठीक कराकर वापस भेजना आवश्यक है, ताकि कार्य फिर से शुरू हो सके। यहां आधार बनाने के लिए अलग से एक कर्मचारी की नियुक्ति की जाए, जिससे काम बिना बाधा तेज़ी से हो सके। जनता की सुविधा के लिए निकट भविष्य में सेवा शुरू कराना अत्यंत जरूरी है, ताकि किसी को निजी या महंगे स्थानों पर जाकर कार्ड बनवाने की मजबूरी न हो। इस विषय में संबंधित उच्च अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है, जिससे रिफाइनरी नगर क्षेत्र की जनता को आधार बनाने संबंधी समस्या का जल्द स्थायी समाधान मिल सके। पोस्टमास्टर उदयवीर सिंह का कहना है कि खराब मशीन को हाइड पोस्ट ऑफिस भेजा गया है। मशीन चलाने के लिए एक कर्मचारी की डिमांड की गई है। मशीन आते ही समस्या का समाधान हो जाएगा।