पानी भरे गड्ढे से युवक का उपलाता हुआ शव बरामद, परिजनों में मातम

पानी भरे गड्ढे से युवक का उपलाता हुआ शव बरामद, परिजनों में मातम

पानी भरे गड्ढे से युवक का उपलाता हुआ शव बरामद, परिजनों में मातम

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौड़ा दो पंचायत अंतर्गत रेलवे गुमटी संख्या 14 के पास पानी भरे गड्ढे में रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में पानी में तैरता हुआ शव बरामद किया गया.

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौड़ा दो पंचायत अंतर्गत रेलवे गुमटी संख्या 14 के पास पानी भरे गड्ढे में रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में पानी में तैरता हुआ शव बरामद किया गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दिया. शव मिलने की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. वहीं घटना की सूचना पर सीओ तेघड़ा एवं स्थानीय पुलिस ने गोताखोर की मदद से पानी भरे गड्ढे से शव को बाहर निकाला गया. तेघड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक की पहचान तेयाय ओपी थानाक्षेत्र के अंतर्गत काजीरसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या नो निवासी स्वर्गीय राम लखन राय के बड़े पुत्र 39 वर्षीय अमित कुमार राय के रूप में किया गया. मृतक दो भाई में बड़ा था और खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की संध्या लगभग सात बजे घर से वह निकला था, जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा. परिवार के लोग मृतक का काफी खोजबीन किये पर युवक का कोई खोज खबर नहीं मिल सका. वहीं रविवार की सुबह लगभग दस बजे तेघड़ा रेलवे गुमटी संख्या 14 के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में तैरता शव होने की जानकारी मिली. स्थानीय गोताखोर की मदद से पानी भरे गड्ढे से शव को बाहर निकाला गया. मृतक शादीशुदा था और उसे दो लड़की और एक लड़का है. जिसमें बड़ी लड़की की शादी हो चुका है. ग्रामीणों में चर्चा है कि आखिर किस परिस्थिति में मृतक युवक अकेले घर से एक किलोमीटर पैदल पहुंच गया. मृतक के पास मोबाइल भी था, लेकिन पुलिस को मोबाइल नहीं मिला है. वहीं तेघड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया मृतक के परिजन द्वारा प्राप्त आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.