सीडीओ ने पूछे गणित के सवाल,जवाब नहीं दे सके बच्चें

सीडीओ ने पूछे गणित के सवाल,जवाब नहीं दे सके बच्चें

भोजपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी ने प्राथमिक विद्यालय भोजपुर प्रथम और प्राथमिक विद्यालय भोजपुर धर्मपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों से बातचीत के दौरान अंग्रेजी और गणित की पुस्तक पढ़वायी तथा उनके शैक्षणिक स्तर के बारे में जानकारी ली। बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की तथा बच्चों को पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहित किया। कुछ बच्चें गणित से संबंधित सामान्य जवाब नहीं दे पाए, जिस पर उन्होंने संबंधित अध्यापक की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालय की स्वच्छता जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब भी किए और उनकी भविष्य की आकांक्षाओं को जाना। इसके अतिरिक्त, उन्होंने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

शाने आलम- संवाददाता मुरादबाद