भागलपुर के सचिन का बिहार रणजी टीम में चयन
भागलपुर - शंकर कुमार यादव
भागलपुर के सचिन का बिहार रणजी टीम में चयन
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने रणजी ट्रॉफी के लिए टीम की घोषित कर दी है. इसमें भागलपुर के खिलाड़ी सचिन कुमार को शामिल किया गया है
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने रणजी ट्रॉफी के लिए टीम की घोषित कर दी है. इसमें भागलपुर के खिलाड़ी सचिन कुमार को शामिल किया गया है. सचिन ने हाल ही में खेले गये सीनियर हेमन ट्रॉफी में भागलपुर टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी टीम में स्थान दिया है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ जय शंकर ठाकुर ने बताया कि सचिन पिछले कई वर्षों से ग्राउंड लेवल पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ कारणों से अब तक उनका चयन नहीं हो पा रहा था. इस बार उनके निरंतर प्रयास और मेहनत का फल मिला है. बताया कि बिहार रणजी टीम का पहला मुकाबला 15 अक्तूबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पटना के मौइन उल हक स्टेडियम में खेला जायेगा. सचिन के चयन पर भागलपुर क्रिकेट प्रेमियों, कोच सहित विभिन्न खेल संगठनों के खिलाड़ी भी बधाई दी है.
उधर, रेलवे कॉलोनी नयाचक मोजाहिदुपर के रहने वाले क्रिकेटर सचिन ने बताया कि बिहार रणजी टीम में शामिल किये जाने पर काफी खुशी हो रही है. क्रिकेट से वर्ष 2008 से जुड़ा था. स्कूल स्तर से खेलना शुरू किया. फिर जिला स्तरीय, स्टेट लेवल सहित कई प्रतियोगिता में खेला. टीम के लिए ऑल राउंडर की भूमिका में रहे. बताया कि प्रतिदिन सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चार से पांच घंटे तक अभ्यास करता था. सीनियर क्रिकेटरों का हमेशा सहयोग मिला. उनलोगों को कमजोरी को दूर कर निखारने का काम किया. उधर, बेटे का चयन होने पर सचिन के पिता दिलीप कुमार तांती व मां सोनी देवी ने खुशी का इजहार किया है.