केंद्र सरकार ने भागलपुर में नया केंद्रीय विद्यालय खोलने की दी मंजूरी

भागलपुर - शंकर कुमार यादव - केंद्र सरकार ने भागलपुर में नया केंद्रीय विद्यालय खोलने की दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने बिहार में 19 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की है केंद्र सरकार ने बिहार में 19 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की है. इस नए विस्तार से बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी. भागलपुर शहर भी इन 19 चयनित स्थानों में शामिल है, जिससे यहां के छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. राज्य सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों के स्थायी भवन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. साथ ही निबंधन शुल्क व मुद्रांक शुल्क को भी माफ किया गया है. नए केंद्रीय विद्यालय के तुरंत संचालन के लिए अस्थायी भवन की व्यवस्था पहले से ही की जा चुकी है और स्थायी भवन के लिए भूमि चिह्नित की जा चुकी है, जिससे विद्यालय का संचालन सुचारु रूप से किया जा सकेगा. जानकारी के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर के पास पांच एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय बनाया जाएगा. पूर्व में बिहार में 33 जिलों में 53 केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत थे और अब नए 19 विद्यालयों के जुड़ने से कुल संख्या 72 हो जाएगी. मधुबनी, शेखपुरा, कैमूर, मधेपुरा और अरवल जैसे जिले पहले केंद्रीय विद्यालय से अछूते थे, लेकिन अब राज्य के सभी जिले इस नेटवर्क से आच्छादित हो गए हैं.