कल होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, RJD विधायक ने दी बड़ी जानकारी
भागलपुर - शंकर कुमार यादव - कल होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, RJD विधायक ने दी बड़ी जानकारी
बिहार चुनाव 2025 की गहमागहमी चरम पर है. सबसे बड़ी खबर यह है कि महागठबंधन सोमवार को सीट-बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर सकता है. वहीं, NDA में भी आज देर शाम तक उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है, जिससे चुनावी रण की तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी अब अपने चरम पर है. सबसे बड़ी खबर यह है कि विपक्षी दलों का महागठबंधन सोमवार को सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर सकता है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने इस बात का दावा किया है. उन्होंने साफ कहा है कि महागठबंधन में सब कुछ तय हो चुका है और कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
दिल्ली में चल रही अंतिम दौर की बातचीत
महागठबंधन में सीट शेयरिंग के आखिरी फॉर्मूले पर मुहर लगाने के लिए RJD के बड़े नेता, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी, दिल्ली पहुंच चुके हैं. तेजस्वी यादव की दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात होने की भी खबरें हैं.
यह दिल्ली यात्रा इसलिए भी अहम है क्योंकि लालू परिवार को सोमवार को ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाला मामले में दिल्ली की कोर्ट में पेश होना है. इस बीच, पटना में राबड़ी आवास के बाहर कुछ RJD कार्यकर्ताओं ने टिकट की मांग को लेकर लालू और तेजस्वी को घेरने की कोशिश भी की.
NDA में भी टिकटों पर फैसला आज
दूसरी तरफ, सत्तारूढ़ गठबंधन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भी हलचल तेज है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की एक जरूरी बैठक आज देर शाम तक हो सकती है, जिसमें फाइनल नामों पर सहमति बन जाएगी.