मुकेश सहनी के पोस्टर से महागठबंधन OUT! लिखा - ऐसी सरकार बनाएंगे, जहां सबका सम्मान हो
मुकेश सहनी के पोस्टर से महागठबंधन OUT! लिखा - ऐसी सरकार बनाएंगे, जहां सबका सम्मान हो
महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी है. मुकेश सहनी और कांग्रेस के बीत तालमेल नहीं बैठ रहा है. अब वीआईपी प्रमुख ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसपर कहीं भी महागठबंधन का जिक्र नहीं है. इससे कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ती ही जा रही है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और वीआईपी के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है. इसी बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक पोस्ट शेयर कर कयासों को और तेज कर दिया है.
दरअसल, मुकेश सहनी को मनपसंद सीटें नहीं मिलने की बात सामने आ रही है. साथ ही सहनी डिप्टी सीएम पद की भी डिमांड कर रहे हैं. इसपर कांग्रेस राजी नहीं है. इसके बाद सहनी ने एक फोटो अपने फेसबुक पर डाली है, जिसमें कहीं भी महागठबंधन का जिक्र नहीं है. जबकि तीन दिन पहले उन्हीं का एक पोस्ट आया था, जिसमें साफ लिखा था 14 नवंबर को आ रही है महागठबंधन सरकार. अब एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गयी है कि क्या मुकेश सहनी एक बार फिर पाला बदलेंगे?
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के नेता आईपी गुप्ता से मुलाकात की है. गुप्ता ने मुलाकात का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट भी लिखा, “पहली मुलाकात, मजबूत साथ, खास शाम, खास वक्त… मुझको एहसास है”. इस सबके बीच, चार घंटे बाद मुकेश सहनी ने फिर सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि महागठबंधन बिल्कुल मजबूत है और वो पूरी तरह साथ में हैं. मुकेश सहनी की ओर से जारी पोस्टर ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. राजनीतिक पंडितों का यह भी मानना है कि मुकेश सहनी पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस और राजद पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक
कांग्रेस ने भी आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि महागठबंधन की तरफ से 13 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है.
लालू-तेजस्वी और राबड़ी दिल्ली के लिए होंगे रवाना
राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कल यानी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं.