भोजपुर आज़ाद समाज पार्टी ने शराफत अली को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, संगठन में नई ऊर्जा की उम्मीद
भोजपुर
आज़ाद समाज पार्टी ने अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए अहम निर्णय लेते हुए शराफत अली को भोजपुर नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के विस्तार अभियान के तहत यह फैसला क्षेत्र में संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।पार्टी नेतृत्व का कहना है कि शराफत अली लंबे समय से सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय हैं और वंचित वर्ग तथा पीड़ित लोगों की आवाज़ को उठाने में उन्होंने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उनकी जमीनी पकड़, लोकहित के प्रति संवेदनशीलता और संगठनात्मक समझ को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश पदाधिकारियों के अनुसार, शराफत अली के नेतृत्व में भोजपुर में पार्टी की गतिविधियों में नई ऊर्जा आएगी। संगठन को ऐसे समर्पित और युवा कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है, जो न केवल जनता के बीच जाकर काम करें बल्कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को भी प्रभावशाली तरीके से लोगों तक पहुंचाएं। नए दायित्व के बाद शराफत अली ने कहा कि यह पद उनके लिए सम्मान के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि वह संविधान, समानता, सामाजिक न्याय और भाईचारे की भावना को आधार बनाकर कार्य करेंगे। उनका मुख्य लक्ष्य स्थानीय समस्याओं का समाधान, युवाओं को संगठन से जोड़ना और जनता की आवाज़ को प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा, बेरोजगारी, उत्पीड़न, सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर पार्टी जनता के साथ मिलकर आवाज़ उठाएगी और सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयास करेगी। उनकी नियुक्ति से स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि नए नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन की सक्रियता बढ़ेगी और आगामी जनआंदोलनों तथा कार्यक्रमों में बेहतर सहभागिता देखने को मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव रमेश कुमार गधर्व, मंडल प्रभारी उस्मान सैफी, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सचिन चौधरी, जिला अध्यक्ष सुमित कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुनाफ अली, जिला प्रभारी शकील अहमद, महानगर प्रभारी रविंद्र भाटिया, जिला उपाध्यक्ष विकास जाटव, रब्बानी पाशा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
शाने आलम- संवाददाता मुरादबाद
SHANE ALAM