मथुरा - थाना हाईवे क्षेत्र में पत्रकार पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लूटपाट कर घायल किया, पत्रकार अस्पताल में भर्ती ।

मथुरा - थाना हाईवे क्षेत्र में पत्रकार पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लूटपाट कर घायल किया, पत्रकार अस्पताल में भर्ती ।

मथुरा - थाना हाईवे क्षेत्र में पत्रकार पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लूटपाट कर घायल किया, पत्रकार अस्पताल में भर्ती ।

मथुरा - थाना हाईवे क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमला ,बदमाशों ने लूटपाट कर किया घायल ,पुलिस जांच में जुटी। मथुरा शहर में बदमाशों के होसले लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं । थाना हाईवे क्षेत्र में सोमवार रात करीब 9:00 बजे पत्रकार कालीचरण बिंदल पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।हमलावर उनसे सोने की चेन और लगभग ₹10000 नगद लूटकर फरार हो गए । जानकारी के अनुसार कालीचरण बिंदल किसी कार्य के चलते पैसे के लेनदेन का हिसाब कर अपनी दुकान की ओर वापस लौट रहे थे । तभी नर्सीपुरम चौराहे के पास जो की मंडी चौकी से कुछ दूरी पर स्थित है । अचानक बाइक पर आए दो बदमाशों ने रोक लिया और झगड़ा शुरू कर दिया । बीयर न लाने को लेकर विवाद से भड़का मामला बताया जा रहा है । हमले के पीछे बियर न लाने को कारण माना जा रहा है । आरोप है कि बदमाशों ने पहले गाली गलौज की और फिर तमंचे की बट से प्रहार कर पत्रकार को घायल कर दिया । उसके बाद उन्होंने उनकी सोने की चेन और नगदी लूट ली । घटना के बाद राजगीरों ने घायल कलीचारन बिंदल को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां उनका उपचार जारी है डॉक्टर के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । और पुलिस ने शुरू की जांच बदमाशों की तलाश जारी ।घटना की सूचना मिलती हाईवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची । और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है । और पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान जल्द की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।