वृंदावन में शराब की दुकानों को बंद कराने दक्ष चौधरी के साथ पहुंचे युवक; दौड़ी पुलिस

वृंदावन में शराब की दुकानों को बंद कराने दक्ष चौधरी के साथ पहुंचे युवक; दौड़ी पुलिस

मथुरा। व्रन्दावन के सुनरख मार्ग पर तीन शराब की सरकारी दुकानों को बंद कराने के लिए दिल्ली के एक दर्जन युवक पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भरे लहजे में भगवान राधाकृष्ण की नगरी में शराब की दुकानों को बंद करने को कहा और हंगामा किया। युवकों के हंगामा की सूचना पर दौड़ी को पुलिस से पहले युवक वहां से भाग खडे़ हुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक दिन पहले ही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास़्त्री ने वृंदावन में शराब की दुकानों को बंद कराने का ब्रजवासियों से आग्रह किया था। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास़्.त्री ने रविवार को सनातनी हिंदू एकता पदयात्रा के समापन पर ब्रजवासियों से सुनरख मार्ग एवं नगर के प्रवेश मार्गों पर खुली शराब की दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया था। इसके दूसरे ही दिन सोमवार रात को एक दर्जन युवकों ने सुनरख मार्ग स्थित तीन शराब की दुकानों को बंद करने को कहा। दुकानदारों ने जब उनका विरोध किया तो युवकों ने चेतावनीभरे लहजे में कहा कि भगवान कृष्ण की नगरी में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। यह संदेश धीरेंद्र कृष्ण शास़्त्री ने कहा था। बताया जा रहा है कि इसे लेकर युवकों ने हंगामा किया। युवकों के विरोध को देख वहां भीड़ जमा हो गई। इस बीच युवकों के हंगामा की सूचना पर रमणरेती पुलिस चौकी की पुलिस दौड़ी जब तक युवक वहां से भाग खड़े हुए। इसमें कथित गौरक्षक दक्ष चौधरी हाथ जोड़कर शराब की दुकान बंद करने की बात कहते हुए दिख रहा है। उसके साथ एक दर्जन युवक दिख रहे हैं। जो कि दिल्ली और गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने बताया कि सुनरख मार्ग की तीन शराब की दुकानों पर युवकों ने हंगामा किया है। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन वह भाग गए। इस मामले की जांच की जा रही है। उनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवकों का हंगामा शराब की दुकानों को बंद कराने को हुआ था, लेकिन दुकान बंद नहीं हुई।