गोवर्धन में अवैध खनन में लिप्त पांच बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ीं

मथुरा। गोवर्धन में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की। बरसाना के ऊंचागांव पहुंचीं एसडीएम ने मिट्टी से भरी पांच बुग्गी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया गया। सभी वाहनों को थाना बरसाना को सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के मालिकों के खिलाफ खनन नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में अवैध खनन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन से खेतों की उपजाऊ मिट्टी नष्ट हो रही है और गांव के रास्ते भी खराब हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के इस कदम से माफिया के हौसले पस्त होंगे।