मथुरा में तीन सीए के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, फर्जी फर्म बनाकर 900 करोड़ रुपये का किया गोलमाल

मथुरा में सीएसआर फंड के नाम पर गोलमाल करने वाले तीन सीए के यहां इनकम टैक्स (आईटी) टीम ने छापा मारा है। तीनों के आवास और कार्यालयों में दस्तावेज खंगाले। इसके बाद एक सीए को टीम अपने साथ लेकर गई है। वहीं दो के बयान के दर्ज किए हैं। करीब 900 करोड़ रुपये का मामला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लालाराम शर्मा ने सीए सर्वेश मित्तल के महोली रोड स्थित मार्किट में एक हिस्सा किराये पर लिया था। उक्त पते पर करीब दो दर्जन से अधिक फर्जी फर्म बना ली थीं। इसके लिए लालाराम ने हरियाणा के चामड़ियां ग्रुप से दो बार में 300-300 करोड़ रुपये का सीएसआर फंड लिया था। इसकी जानकारी इनकम टैक्स को लग गई। टीम ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये का गोलमाल किया जा रहा था। इस गोलमाल में मथुरा के तीन सीए मनीष सिंघल, आशुतोष और सर्वेश मित्तल के नाम प्रकाश में आए थे। मंगलवार को टीम ने तीनों सीए के यहां छापा मारा और उनके कार्यालय और आवास पर मिले दस्तावेजों को जब्त कर लिया। सूत्रों की मानें तो एक सीए को टीम अपने साथ लेकर गई है।