जय गुरुदेव आश्रम के सुरक्षाकर्मी ने लाठी-डंडे से किया वार, मजदूरों ने लगाया जाम,एससी एसटी में मुकदमा दर्ज

मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर चौराहे के समीप रविवार को दोपहर बाद उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब जय गुरुदेव आश्रम के सुरक्षाकर्मी ने एक राजमिस्त्री मजदूर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में मजदूर का हाथ टूट गया। घटना से गुस्साए अन्य मजदूरों ने चौराहे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार, कृष्णा नगर चौकी अंतर्गत जय गुरुदेव आश्रम के बाहर मजदूरी की तलाश में कई मजदूर बैठे रहते हैं। रविवार को इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी और मजदूर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि सुरक्षाकर्मी ने मजदूर पर हमला कर दिया। घायल मजदूर दर्द से कराहता रहा, वहीं मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने सड़क जाम कर पुलिस कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने घायल मजदूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, घटना के बाद आरोपी सुरक्षाकर्मी मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सुरक्षाकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र के मजदूरों में आक्रोश है और वे लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।