दिल्ली-आगरा हाईवे पर ट्रक से 83 मवेशी बरामद, कई की मौत; ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा

दिल्ली-आगरा हाईवे पर ट्रक से 83 मवेशी बरामद, कई की मौत; ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा

मथुरा में पशु क्रूरता का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कटान के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों से भरा एक लोडर ट्रक पकड़ लिया। इस ट्रक में 83 भैंस, पड़डे और पड़ियें ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। ट्रक की हालत देख हर किसी की आंखें भर आईं। मवेशियों के पैर और मुंह रस्सियों से कसकर बांधे गए थे और उन्हें बर्फ की सिल्लियों पर पटक कर एक-दूसरे के ऊपर रखा गया था। इसी वजह से कई पशुओं की दम घुटने और दबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना हाईवे पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह सभी मवेशी महावन से नगर, राजस्थान ले जाए जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में गौ रक्षक दल और स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पकड़े गए सभी जीवित मवेशियों को प्राथमिक उपचार दिलाकर एक पशुपालक की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। वहीं मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस घटना ने एक बार फिर से पशु तस्करी और अवैध कटान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही फरार चालक को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी