भागलपुर में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक और भीड़भाड़ बढ़ गई है।

भागलपुर में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक और भीड़भाड़ बढ़ गई है।
श्रद्धालु और खरीदार बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सड़क और फुटपाथ पर अवैध तरीके से दुकानें लगाने वाले फुटकर विक्रेताओं के कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इसी समस्या को देखते हुए सोमवार को भागलपुर नगर निगम प्रशासन, यातायात पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़कों पर उतरकर सड़क मुक्त अभियान चलाया।
प्रशासन की ओर से माइकिंग कर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई अपनी अपनी दुकानें और सामान सड़क से हटा लेने की स्पष्ट चेतावनी दी गई।
निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित दुकानदारों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने सहित दंड का भागिदार होंगे।
अभियान के दौरान कई थानों की पुलिस, नगर निगम अधिकारी और यातायात पुलिस बलों लगाया गया।
खासकर दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व में, जब श्रद्धालुओं और खरीदारों की भीड़ सबसे अधिक होती है, तब सड़कों और फुटपाथ बाधित रहने से परेशानियों की समस्या देखने को मिलता हैं।
नगर निगम और यातायात पुलिस का यह कदम मुख्य रूप से दुर्गा पूजा को देखते हुए उठाया गया है ताकि श्रद्धालुओं और बाजार में आने वाले खरीदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन का मानना है कि व्यवस्था बनाए रखने से पूजा में आने वाले लोग सुरक्षित और सहज माहौल का अनुभव करेंगे