प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सांसद हेमा मालिनी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सांसद हेमा मालिनी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत रविवार को मथुरा की सांसद एवं प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने डैंपियनगर स्थित भगत सिंह पार्क में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियाँ प्रदर्शित की गई थीं। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत सांसद हेमा मालिनी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पथ पर अग्रसर किया है। आज देश का आम नागरिक सरकार की योजनाओं से सीधे लाभान्वित हो रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाएँ गरीबों, वंचितों और महिलाओं को नई शक्ति प्रदान कर रही हैं।उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य केवल योजनाओं का प्रचार नहीं बल्कि जनता से सीधा संवाद और उनके जीवन में

सकारात्मक बदलाव लाना है। सांसद ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर इन योजनाओं की जानकारी दें, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक इनका लाभ पहुँच सके। वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष हरीशशंकर राजू यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में सेवा ही संगठन का मंत्र जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सेवा भाव के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचने का आग्रह किया। इस अवसर पर कुंज बिहारी चतुर्वेदी पार्षद विजय शर्मा महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा पार्षद तरुण सैनी पार्षद हनुमान गुर्जर पार्षद अंकुर गुर्जर आशीष शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी राजेश पिंटू धर्मेश नौहवार प्रयागनाथ चतुर्वेदी आरती चतुर्वेदी ज्योति चतुर्वेदी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।