अधिकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्री कार, फूड स्टॉल व बेस किचन का किया निरीक्षण

अधिकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्री कार, फूड स्टॉल व बेस किचन का किया निरीक्षण

     

    भागलपुर - शंभू कुमार गोस्वामी - अधिकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्री कार, फूड स्टॉल व बेस किचन का किया निरीक्षण

सोमवार को मालदा से आयी रेलवे अधिकारियों की टीम ने पेंट्री कार, फूड स्टॉल और बेस किचन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशनों पर किये गये

सोमवार को मालदा से आयी रेलवे अधिकारियों की टीम ने पेंट्री कार, फूड स्टॉल और बेस किचन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशनों पर किये गये. विशेष रूप से ट्रेन संख्या 20507-08 राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्री कार पर ध्यान केंद्रित किया गया. अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों के पूर्ण पालन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इस दौरान पेंट्री कार, फूड स्टॉल और बेस किचन में स्वच्छता, खाद्य प्रबंधन, कर्मचारियों और यात्रियों के लिए स्वच्छता जागरूकता, उचित कचरा प्रबंधन और पर्यावरण उपायों की बारीकी से जांच की गयी. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण किये जाते हैं.

रद्द चार ट्रेनें उत्तर रेलवे ने दोबारा बहाल की

तकनीकी कारणों से रद्द की गयी चार ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने दोबारा बहाल कर दिया है. इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने दी. बहाल की गयी ट्रेनों में 22317 सियालदह-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस है और यह 6 अक्तूबर से शुरू होगी. ट्रेन नंबर 22318 जम्मू तवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 8 अक्तूबर, ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस 2 अक्तूबर से एवं ट्रेन नंबर 15098 जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 7 अक्तूबर से शुरू होगी. रेल मंडल ने बताया कि सभी ट्रेनों की समय-सारणी जल्द ही उपलब्ध करवायी जायेगी.