दिवाली और छठ पर यात्रियों को राहत, आठ साप्ताहिक ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

दिवाली और छठ पर यात्रियों को राहत, आठ साप्ताहिक ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

मथुरा। त्योहार के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत देने के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। साथ ही विशेष ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने की घोषणा की है। इसके लिए आधिकारिक सूची भी जारी कर दी गई है।

दिवाली और छठ पर्व पर बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग अपने घरों की ओर रुख करते हैं। ऐसे में नियमित ट्रेनों में सीटें मिलना मुश्किल हो जाता है। इस बार भी ज्यादातर गाड़ियों में टिकटों की भारी वेटिंग चल रही है। इसके अलावा कई ट्रेनों में तो बुकिंग बंद हो गई हैं। ऐसे में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरा साबित होगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि त्योहार स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना समय से बनाकर रिजर्वेशन कराएं। ताकि अंतिम समय पर होने वाली असुविधा से बचा जा सके।