नंदगांव में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी करते हैं गंदी बात, नर्स बोली-कैसे बचाएं लाज

मथुरा। नंदगांव ब्लॉक के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगरा से स्थानांतरित होकर आई महिला नर्सिंग कर्मचारी ने सीएचसी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रभारी पर अश्लील बातें करने और बात नहीं मानने पर नौकरी से हटाने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। सीडीओ ने जांच समिति गठित कर दी है। दो माह पहले आगरा से ट्रांसफर होकर आई संविदा पर तैनात नर्स नंदगांव ब्लॉक के एक सामुदायिक केंद्र पर कार्यरत है। नर्स का आरोप है कि केंद्र प्रभारी उनके ऊपर गंदी नजर रखते हैं। रात को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजते हैं। जब उन्होंने विरोध किया तो पहले तो नौकरी से हटाने की धमकी दी। इसके बाद भी प्रभारी की बात मानने को तैयार नहीं हुई तो उनके कार्य में गलती निकालकर उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता ने बरसाना थाने में प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर सीएमओ के यहां प्रार्थना पत्र दिया। सीएमओ ने जांच समिति बनाकर मामले की छानबीन कराई, लेकिन जांच समिति ने अपनी कोई रिपोर्ट सीएमओ को नहीं दी। महिला ने सीएमओ को पत्र भेजकर अपनी नियुक्ति अन्य स्थान पर करने का अनुरोध भी किया,लेकिन इस ओर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद सीडीओ के निर्देश पर एसडीएम गोवर्धन के नेतृत्व में जांच समिति का गठन हुआ। सीएमओ डॉ. राधा वल्लभ ने बताया कि मामले की जांच एसडीएम गोवर्धन के नेतृत्व में समिति कर रही है। जांच में यदि चिकित्सक पर आरोप सही साबित हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।