गोवर्धन में केशव बस्ती के स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

गोवर्धन में केशव बस्ती के स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

मथुरा। गोवर्धन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर गोवर्धन में जिला कोसी के नेतृत्व में केशव बस्ती के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। करीब 300 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पथ संचलन बरसाना रोड स्थित चंद्रा गार्डन से शुरू होकर बड़ा बाजार, चकलेश्वर महादेव, दसविसा, सोंख अड्डा और दानघाटी मंदिर होते हुए मुरारी कुंज स्कूल पर समाप्त हुआ। लगभग दो किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन की मिसाल पेश की। कार्यक्रम का शुभारंभ संत सियाराम बाबा की उपस्थिति में हुआ। शस्त्र पूजन और भारत माता के पूजन के साथ विधिवत कार्यक्रम आरंभ हुआ। संत सियाराम बाबा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा, समाज सेवा और चरित्र निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला। समापन पर आयोजित बौद्धिक सत्र में जिला प्रचारक कोसीकलां के कुश ने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन किया। उन्होंने संघ की राष्ट्रीय एकता, चरित्र निर्माण और समाज सेवा में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और विशेष रूप से पंच परिवर्तन पर जोर दिया। इस अवसर पर नगर संचालक बबलू, खंड कार्यवाह भानू, खंड प्रचारक अमित, नगर कार्यवाह राकेश, जिला बौद्धिक प्रमुख बहादुर, जिला शारीरिक प्रमुख रामेश्वर, प्रचार प्रमुख कान्हा आदि उपस्थित रहे।