मथुरा में नर्स पर अधीक्षक की छेड़छाड़ में महिला आयोग से शिकायत, अध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

मथुरा का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का है। बरसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक स्टाफ नर्स ने चिकित्सा अधीक्षक (MOIC) डॉ. मनोज वशिष्ठ पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि वह दो महीने पहले इस केंद्र पर तैनात हुई थी और तभी से उसे परेशान किया जा रहा है। स्टाफ नर्स ने आरोपों के समर्थन में डॉ. मनोज वशिष्ठ के साथ हुई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी पेश किए हैं। इन चैट्स के आधार पर पीड़िता का दावा है कि वह लंबे समय से मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही है। नर्स का कहना है कि उसने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और जिलाधिकारी (DM) तक से की, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन से निराश होकर पीड़िता पहले मथुरा शहर विधायक श्रीकांत शर्मा के पास पहुंची, और उसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से मुलाकात की। आयोग अध्यक्ष ने पीड़िता से सभी साक्ष्य प्राप्त कर तत्काल मथुरा के अधिकारियों को फोन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।बबिता चौहान ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर संबंधित अधिकारी पहले भी विवादों में रह चुके हैं, तो उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है, वहीं दूसरी ओर पीडि़ताओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या इस मामले में ठोस कार्रवाई होती है या यह भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।