हर गली की यही कहानी, बरसे बदरा तो भर गया पानी

मथुरा। कुछ देर की बारिश भी शहर के लिए मुसीबत खड़ी कर देती है। बृहस्पतिवार को बाद हुई बारिश से कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं शुक्रवार को भी बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जोरदार बारिश के चलते शहर के अंडरपास और कॉलोनियों में जलभराव हो गया था। किसी तरह बुधवार शाम तक हालात सामान्य हुए। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन यह राहत ज्यादा देर नहीं चली। बृहस्पतिवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे, दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। साढ़े तीन से साढे़ चार बजे तक बारिश हुई। इससे कॉलोनियों में जलभराव हो गया। चंदनवन, मोतीकुंज, रेलवे कॉलोनी, धौली प्याऊ समेत अन्य कॉलोनियों में पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि दशहरे के अवकाश के चलते स्कूल बंद रहे, जिससे बच्चों को संकट का सामना नहीं करना पड़ा। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अभी आसमान साफ नहीं होगा। शुक्रवार को भी बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी की आशंका है।